Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:16 AM

पुरानी संचिकाओं के संरक्षण एवं कार्यालय परिसर के साफ-सफाई की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

ब्यूरो चीफ अंजुम साहiब की रिपोर्ट। मुजफ्फरपुर बिहार।

 जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय स्थित कार्यालयों के कार्य संस्कृति एवं कार्यालय प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए कई आवश्यक कदम उठाने का निदेश दिया। संचिकाओं के संबंध में उन्होंने कहा की कुछ संचिकाएं उपयोग में नहीं रह पाती है, कई वर्षों के बाद ऐसे संचिकाओं को निस्तारित किया जाना चाहिए, जबकि कुछ रनिंग संचिकाएं होती है और कुछ कभी-कभी उपयोग में लाये जानेवाले महत्वपूर्ण संचिकाएं होती है, जिन्हें अच्छे ढ़ंग से सूचीबद्ध कर संग्रहित करना चाहिए। इसी प्रकार कार्यालयों पुराने फर्निचर, कुर्सी, टेबुल, आलमिरा का भी सही स्थान पर रख-रखाव करने का निदेश दिया गया। परिवाद पत्रों के निष्पादन में भी विलम्ब होने पर प्रशासन की छवि प्रभावित होती है, इसलिए 15 दिनों के अंदर परिवाद एवं शिकायत पत्रों का निष्पादन करने का निदेश दिया गया। कार्यांे के प्रति सजग और इमानदार बने रहने का निदेश दिया गया। बैठक में सभी कार्यालय प्रभारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थें।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
50

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap