जंगल से एक युवक का मिला संदिग्ध हालत में शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया,बिहार।
जिले के आमस थाना क्षेत्र के अंतर्गत भालूवाही पहाड़ से एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है। परिजनों के मुताबिक युवक मंगलवार को अपने घर से गुरारू के वर्मा गांव से अपने साढू के घर आमस थाना क्षेत्र के मसूरिवार आया था। जिसके बाद से युवक लापता था। मृतक के छोटा भाई गुड्डू मांझी ने बताया की मेरा भाई मंगलवार मसूरिवार अपने साढू उपेंद्र ऊर्फ जहुरी मांझी के घर आए थे। जिसके बाद से लापता थें। हमलोग खोजते हुए मसूरिवार आए तो साढू बोला की तुमको भाई दो तीन दिन में घर चले जायेंगे, हमलोग उसको मार नहीं दिए है। फिर भी हमलोग खोजना जारी रखें। हमको भाई का कहीं पता नहीं चल पा रहा था। शुक्रवार को शाम एक भेड़ी चराने वाला किसी आदमी को बोला था की एक आदमी का शव भालुवाही जंगल में फेंका हुआ है।
किसी तरह हमलोग को भी पता चला तो हमलोग खोजते हुए भालुवाही जंगल पहुंचे तो देखें की मेरा भाई का ही शव फेंका हुआ है। जिसकी सूचना आमस पुलिस को दिए जिसके बाद आमस पुलिस ने अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल करना शुरू कर दी है।साथ ही मृतक के भाई गुड्डू मांझी एवं संगीता देवी ने साढू उपेंद्र ऊर्फ जहुरी मांझी एवं ससुराल वाले पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, एएसपी रामदास ने बताया की शनिवार को भालुवाही जंगल से एक युवक का शव संदिग्ध हालत मिला है। जिसका पहचान गुरारू थाना क्षेत्र के वर्मा गांव निवासी छोटू मांझी के रूप हुई है। डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच की जा रही है। जिसे जांच पड़ताल के बाद करवाई की जाएगी।