Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:36 AM

पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन बलिया में साप्ताहिक परेड की ली सलामी, किया परेड का निरीक्षण

शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगाई दौड़, पुलिस लाइन परिसर,पुलिस मेस,पुलिस कैंटीन का किया निरीक्षण,

धनंजय शर्मा

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आज शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन बलिया में साप्ताहिक परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए स्वयं के साथ समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ भी लगवाया। अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाया। 

पुलिस कर्मियों को आपात स्थिति से निपटने व अपराधों की रोकथाम हेतु दंगा निरोधक उपकरणों के साथ ड्रिल का अभ्यास कराया गया, तथा उनके रख-रखाव व क्रिया शीलता के बारे में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

ड्रिल में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी सदर मो० उस्मान, क्षेत्राधिकारी बैरिया मो० फहीम कुरैशी, क्षेत्राधिकारी नगर श्याम कान्त, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सुभाष चन्द्र यादव, पीआरओ एसपी चन्द्र भास्कर द्विवेदी व अन्य अधिकारियों /कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया । 

ड्रिल के बाद एसपी ने यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट आदि विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण करके उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व समुचित देखरेख व कुशल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

इसी क्रम में एसपी ने पुलिस लाइन बलिया परिसर, पुलिस मेस, पुलिस कैंटिन, पुलिस बैरक, आरटीसी बैरक, पुलिस लाइन चिकित्सालय, पुलिस पेंशनर्स कार्यालय, यातायात कार्यालय, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, गणना कार्यालय, अंगुष्ठ छाप कार्यालय, आदेश कक्ष, स्टोर कार्यालय, गार्द रुम, एमटी शाखा, वायरलेस शाखा (DCR) व डायल 112 कार्यालय का निरीक्षण करते हुए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

Karunakar Ram Tripathi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap