Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:06 AM
यातायात / Oct 15, 2024

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत एन0सी0सी कैडेट्स को यातायात प्रशिक्षण दिया गया।


सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत एन0सी0सी कैडेट्स को यातायात प्रशिक्षण दिया गया।

नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के विरूद्ध चलाया गया सघन अभियान*

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में आज दिनांक 15.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक यातायात मनोज कुमार राय, अजीत कुमार पाण्डेय व अन्य यातायात उपनिरीक्षक के सहयोग से शहर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत सैनिक स्कूल फर्टिलाइजर में एन०सी०सी केडैट्स को सड़क सुरक्षा विषय पर यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दुर्घटनाओं को रोकने के लिये हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की अपील की गयी तथा यातायात नियमों को पालन करने के लिये प्रेरित किया गया। उपस्थित एन०सी०सी० कैडेट्स को शपथ दिलाया गया कि हम सड़क सुरक्षा का पालन करेगें तथा यातायात हेल्पलाइन नं0 8081208567 के बारे मे भी बताया गया। आगामी त्यौहार के दृष्टिगत आमजनमानस के सुगम यातायात व्यवस्था हेतु शास्त्री चौराहा से हनुमान मंदिर बेतियाहाता मार्ग होते हुए मुंशी प्रेमचन्द पार्क पर खड़े ठेले खोमचे व नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाया गया तथा अभियान के दौरान नो पार्किंग में खड़े 184 वाहनों का एम०वी०एक्ट के अन्तर्गत चालान किया गया। शहर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 729 वाहनों का एम०वी०एक्ट की विभिन्न धाराओ में चालान किया गया तथा शमन शुल्क रू0 68000/- जुर्माना वसूला गया। यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
86

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap