लोरिया मिल के प्लांट में काम कर रहे एक मिस्त्री की गिरकर हुई मौत
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
लौरिया चीनी मिल में निर्माण अधीन एथेनॉल प्लांट में बॉयलर पर सरिया की वेल्डिंग के दौरान नीचे गिर जाने से वेल्डर,संदीप कुमार गिरी,उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई ।घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि संदीप, सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरपुर के सुरेंद्र गिरी का पुत्र था। हादसे के बाद संदीप को कर्मियों ने एंबुलेंस से लोरिया पीएचसी में भर्ती कराया,वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,मृत घोषित किए जाने के बाद कर्मी उसे लेकर जीएमसीएच पहुंचे,वह शव छोड़कर फरार हो गए।टीओपी प्रभारी,मदन कुमार मांझी ने संवाददाता को बताया कि उसकी मौत हो गई थी,पोस्टमार्टम करने के लिए कोई नहीं आया था। पोस्टमार्टम के बाद शव मोर्चरी में रखा गया,परिजनों केआने पर बयान दर्ज कर संबंधित थाने को भेज दिया जाएगा। लौरिया थानाअध्यक्ष,रमेश कुमार शर्मा ने संवाददाता को बताया कि मामले में शिकायत नहींआई है। जानकारी जुटाई जा रही है।आवेदन मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। परिजन व कंपनी के लोग पहुंचे, जीएमसीएच से शव लेकर चले गए।
लौरिया चीनी मिल में काम कर रहे संदीप एजेंसी का कर्मी था।एजेंसी से बात हुई है जितनी सुविधा या मुआवजा उसे मिलनी चाहिए,वह उसके परिवार को दिया जाएगा।इस बात की जानकारी,अजय कुमार,जी एम लौरिया चीनी मिल ने संवाददाता को दी है।