मोहर्रम का पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की, एसडीएम ने की अपील
शराब पीकर जुलूस में शामिल होने वालों के विरुद्ध सख्त कार्य वाही
रिपोर्ट - धनंजय शर्मा
बेल्थरारोड, बलिया। बेल्थरा रोड तहसील के सभागार में मोहर्रम पर्व को लेकर एसडीएम निशांत उपाध्याय की अध्यक्षता में ताजियादारों की बैठक बुधवार की शाम संपन्न हुई। एस डीएम उपाध्याय ने कहा कि प्रशासनिक सुरक्षा रहेगी, किंतु सभी ताजियादार से अपने - अपने वॉलिंटियरों को तैनात कर, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम का पर्व मनाने का अनुरोध किया।
उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने शासन की मंशा को अवगत कराते हुए चेताया कि जुलूस में शस्त्र प्रदर्शन नहीं होगा। शराब पीकर जुलूस में शामिल होने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। अनावश्यक विवाद करने वालों से पुलिस शक्ति से निबटेगी। ताजिया दफन में अनावश्यक विलंब न किए जाने की अपील किया गया। सभी ताजियादारों ने प्रशासन को विलंब न करने का भरोसा दिया। बेल्थरारोड नगर के जामा मस्जिद मार्ग से सटी पोखरी की ध्वस्त सुरक्षा दीवार को तत्काल पुलिस बल के साथ मरम्मत करने का निर्णय लिया गया। जिसे नगर पंचायत निर्माण कराएगी। 16 स्थानों पर, विभिन्न समस्याओं सड़क की मरम्मत, लटकते विद्युत तार को जुलूस के दौरान हटाने, वृक्षों के डालियों को काटने, साफ सफाई करने के लिए संबंधित विभागों को बैठक में निर्देशित किया गया।इन समस्याओं से संबंधित सभी ताजियादारों ने समस्याओं के निस्तारण हेतु आवेदन भी दिया।
इस बैठक में तहसीलदार निखिल शुक्ला, नायब तहसीलदार दीपक सिंह, ब्लॉक सीयर से एडीओआई एस बी मृत्युंजय राय, शाहिद इलियास, खालिद जहिर, मोहम्मद सद्दाम, अमानुल्लहक अब्बासी, शौकत अली, नैयर भाई, परवेज हमजा उर्फ गुड्डू, राशिद कमाल पाशा, गुलाम अनवर, अहमद रजा, दिलरोज अहमद, परवेज अहमद, दानिश आफताब, अतुल प्रकाश यादव, जियाउल हक, रिजवान अहमद, सद्दाम भाई, आदि लोग उपस्थित रहे।