Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:30 PM

ट्रेनों का परिचालन में 23 और 24 जुलाई को हुआ बदलाव।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

23और एलएवं 24 जुलाई को मुजफ्फरपुर सुगौली रेलखंड के बापूधाम मोतिहारी जीवधारा के बीच रेलवे गुमटी नंबर 159 पर गार्डर चढ़ाने के कार्य के क्रम में कई ट्रेनों के आने जाने पर बदलाव किया गया है,इसके मद्देनजर मोतिहारी रूट पर ट्रेनों के परिचालन में पूर्व मध्य रेलवे में बदलाव किया है।05259 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज, 05258 नरकटीयागंज मुजफ्फरपुर मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया है,इसके अलावा 05261/62, मुजफ्फरपुर रक्सौल मुजफ्फरपुर,05507/08 रक्सौल मेहसी क्रमश पिपरा और सेमरा तक ही चलेगी। बरौनी बांद्रा 19038,अवध एक्सप्रेस 13022,मिथिला एक्सप्रेस,12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस,05706 दिल्ली कटिहार हमसफर एक्सप्रेस, 05257 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज को रीशेड्यूल कर दिया गया है,वही 24 जुलाई को 12557 मुजफ्फरपुर आनंद विहार सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस,मुजफ्फरपुर और पिपरा के बीच 45 मिनट नियंत्रित कर चलेगी,23 जुलाई को उक्त रूट में 4:45 घंटा और 24 जुलाई को 4 घंटा 10 मिनट ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। ट्रेन के परिचालन में बदलाव होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है,जिन यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं होगी,उनको अधिक परेशानी उठानी पड़ेगी।

Karunakar Ram Tripathi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap