Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:01 AM
धार्मिक / Nov 29, 2024

क्विज, किरात, नात, भाषण व पेंटिंग मुकाबले में दिखी बच्चों की प्रतिभा।

तहजीब और तकनीक का गुलदस्ता है एमएसआई कॉलेज : डॉ. शुएब रजा 

जलसा-ए-सीरतुन्नबी का दूसरा दिन।

सैय्यद फरहान अहमद

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

एमएसआई (मियां साहब इस्लामिया) इंटर कॉलेज बक्शीपुर में वार्षिक जलसा-ए-सीरतुन्नबी के तहत शुक्रवार को सानवी व जूनियर ग्रुप के छात्रों के बीच किरात (कुरआन पाठ), भाषण (तकरीर), इस्लामिक क्विज, साइंस क्विज व नातिया मुकाबला हुआ। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रकृति के विभिन्न आयाम व रंग देखने को मिले। दूसरी तरफ कॉलेज परिसर में लगी दीनी तालीमी नुमाइश देखने को लोगों की भीड़ उमड़ी। 

मुख्य अतिथि एनआईओएस के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. शुएब रजा ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जिले में कुछ कॉलेज आजादी से पहले खुले तो कुछ उसके बाद, लेकिन इन दोनों तरह के कॉलेजों में काफी अंतर है। स्वतंत्रा से पहले खुले कॉलेजों का एक मकसद यह भी था कि हमारी तहजीब के हिसाब से देश कैसे आगे बढ़े, इस दृष्टि से एमएसआई इंटर कॉलेज का अहम स्थान है। तहजीब और तकनीक का गुलदस्ता है यह कॉलेज। उन्होंने कहा कि इल्म वह नहीं जो आपने उससे सीखा है बल्कि इल्म वह है जो अमल और किरदार (चरित्र) से जाहिर होता है।

विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने कहा कि देश की संस्कृति, एकता और सभ्यता ही भारत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाती है, लेकिन पारंपरिक ज्ञान के साथ आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी को भी साथ लेकर चलने की जरूरत है। इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिस, प्रधानाचार्य मो. नदीमुल्लाह अब्बासी, अरशद जमाल, अनवर ज्या, अब्दुस्सलाम, हफीजुल हसन, मो. इस्लाम, जफर अहमद खां, हसन जमाल बबुआ, कामिल खान, आसिम रऊफ, सलीम बेग, वलीउल इकबाल, इरशाद किदवई सहित शिक्षक, छात्र व परिजन आदि मौजूद रहे। 

----------

मेधावियों को मिला ईनाम 

कॉलेज के होनहार छात्र अनस अली, फैजान अहमद, अक्दस अली, हसनैन खान, मो. तलहा हुसैन, मो. फरहान अंसारी, मो. उस्मान, मो. उबैद खान, शेर अली, एहतेशाम अनवर, हसन रजा, मो. आतिफ खान, मो. अंसल खान, मो. हसन, जरयान खान, हस्सान अहद, मो. शहबाज, मो. गुलजार, मो. फरहान को गजाधर प्रसाद मेमोरियल एकडेमिक एक्सीलेंस अवार्ड और मो. हुमाम अजफर, आकिब अख्तर को सैयद हामिद अली एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। हॉकी के नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए यसराब अमीन व जफर हुसैन को इनामों से नवाजा गया। इसके अलावा सोमनाथ यादव का सीआरपीएफ, अतुल यादव का इंडियन आर्मी, खुर्शीद आलम का यूपी पुलिस व दुर्गेश गुप्ता का इंडियन नेवी में चयन होने पर पुरस्कृत किया गया।

--------

इन्होंने जीता मुकाबला 

किरात मुकाबले में असदुल्लाह, मो. अफ्फान अमानी, मो. हारिस, करीमा बानो, मो. ऐमन, मो. शहनवाज, जिक्रा अफरोज, अंजलना अंसारी, भाषण में फहद शाहिद, आयरा, गौसिया सिद्दीकी, सुफ्फा कौसर, आरुश फातिमा, मो. शान व इस्लामिक क्विज में मो. मंजर, मारिया निसार, अब्दुल कलीम, अलीना सेराज, मो. यमीन, मो. अली अज़हान को डॉ. शुएब रजा व डॉ. अमरकांत सिंह ने पुरस्कारों से नवाजा। 


आज के कार्यक्रम 

शनिवार की सुबह आठ बजे से साइंस क्विज, सुबह नौ बजे से वाद-विवाद का मुकाबला होगा। सुबह दस बजे से विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जाएगी। शाम चार बजे से पुरस्कार वितरण किया जाएगा। शाम 5:30 बजे से प्रदेश स्तरीय नातिया मुकाबला होगा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
32

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap