सपा नेता आफताब अहमद के नेतृत्व में इमामबाड़ा स्टेट से निकलने वाले शाही जुलूस का बक्शीपुर चौराहे पर खैरमक़दम किया गया।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
समाजवादी पार्टी के महानगर पूर्व सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में हर साल की तरह इस साल भी मोहर्रम की 10वीं तारीख को इमामबाड़ा स्टेट से निकलने वाले *शाही जुलूस* का बक्शीपुर चौराहे पर पहुँचने पर, जोरदार खैरमक़दम किया गया!
इस शाही जुलूस के बक्शीपुर चौराहे पर पहुंचते ही फूलों की बारिश की गई माला पहनाकर इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन जनाब फ़र्रुख़ अली शाह साहब (मियाँ साहब ) के साहबजादे ज़नाब अयान शाह साहब को जूलूस का खैरमक़दम किया गया!
इस खैरमक़दम के प्रोग्राम में आफ़ताब अहमद, शमीम अहमद, इम्तियाज़ अहमद, मोहम्मद दानिश, मो आकिब मक़सूद अली, सफीक अहमद, मो आसिफ़, शकील अहमद, अभिषेक पाण्डेय,अनवार हुसैन, ज़ाहिद हुसैन वग़ैरह शामिल थें।