सरदार बल्लभ भाई पटेल पीजी कॉलेज पर युवा डीजी शक्ति योजना के तहत परास्नातक छात्र छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया...
करुणाकर राम त्रिपाठी
परतावल, महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
सरदार बल्लभ भाई पटेल पीजी कॉलेज पर युवा डिजी शक्ति योजना के तहत परास्नातक छात्र एवं छात्राओं को टैबलेट वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने उपस्थित होकर एम ए द्वितीय वर्ष के कुल 94 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया। बतौर विशिष्ट अतिथि देवेंद्र उपाध्याय एवं महाविद्यालय के डॉ० रामदरश मिश्र रहें।
प्रेमशंकर सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, कि
“आज की विकसित तकनीक के माध्यम से देश के युवा राष्ट्र के विकास का माध्यम बनें।”
सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना की और कहा कि डिजिटल शिक्षा से विद्यार्थियों का चहुँमुखी विकास होगा।
वहींं उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, “शिक्षक ही राष्ट्र का सच्चा निर्माता है और विद्यार्थी हमारे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर।”
टैबलेट प्राप्त किए छात्र छात्राओं के सूची में क्रमश: कु० गुड़िया सिंह, प्रतिभा पटेल, रोजी खातून, तरन्नुम परवीन, शशिकला यादव, प्रदीप कुमार, विश्वजीत सहित अन्य छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
इस दौरान वहां शिक्षिका डा० किरण गुप्ता, शिक्षक द्वारिका शर्मा, गोविन्द लाल, संजीत सिंह, महेश भारती, प्रमोद कुमार, ओंकार चौहान, श्रीमती स्नेह प्रभा, स्वाती सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षाएं उपस्थित रहीं।