Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:14 PM

नेशनल हाइवे 227ए रामजानकी मार्ग का कार्य समय से पूर्ण करे कार्यदाई संस्था- कमलेश पासवान

केन्द्रीय राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने किया रामजानकी मार्ग का निरीक्षण। 

दिया निर्देश समय से पूर्ण करे कार्यदाई संस्था। 

--------------------------------

केन्द्रीय राज्यमंत्री ग्रामीण विकास कमलेश पासवान ने राष्ट्रीय राजमार्ग 227ए (रामजानकी मार्ग) का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था को समय से पूरा करने का दिए निर्देश।

सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

गोरखपुर दक्षिणांचल के सुदूर मार्ग हेतु विकास खण्ड गोला के भरौह में केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने रा०मा० संख्या 227 ए रामजानकी मार्ग का निरीक्षण किए। रा०मा० सं0-227ए (रामजानकी मार्ग) के किलोमीटर 90.00 से 130.000 (सिकरीगंज से बड़हलगंज) तक टू लेन विथ पेव्ड शोल्डर के अन्तर्गत चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य 39.15 किलोमीटर जिसकी लागत 147.91 करोड राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लो०नि०वि०, गोरखपुर। मैसर्स एस एण्ड पी इन्फ्रास्क्टचर्स डेवलपर्स प्रा० लि०- भारद्वाज यूनिबिल्ड प्रा० लि० (जेवी), द्वारा कार्य पूर्ण करने की तिथि 10.06.2025 है। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिया कि रामजानकी मार्ग का सुंदरीकरण और चौड़ीकरण निर्धारित समय सीमा के अंदर अवश्य पूर्ण कर लें जिससे आम जनमानस के आवागमन में असुविधा न हो और कहे कि यह सड़क बन जाने से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जनपद लाभान्वित होगा और जनपद देवरिया से गोरखपुर होते हुए प्रभु श्रीराम नगरी अयोध्या तक क्षेत्र की जनता को आने जाने में सुविधा होगी। इस अवसर पर चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य माया शंकर शुक्ला, नित्यानंद मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि महेश पासवान,ओसडी सुनील पासवान, अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय मार्ग खंड, लोक निर्माण विभाग, गोरखपुर आर0 के0 वर्मा, सहायक अभियंता श्रीमती शांभवी तिवारी एवं मुरलीधर राय, अवर अभियंता श्री जयप्रकाश कश्यप, ईपीसी ठेकेदार मै0 भारद्वाज यूनीबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक कुमार और भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap