उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सिपाही पंकज कुमार को न्याय दिलाने की मांग की।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रताप राम के नेतृत्व में जिलाधिकारी गोरखपुर को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस के एक जवान पंकज कुमार उनकी अदिति पत्नी एवं 4 वर्ष का बच्चा के प्रति डा० अनुज सरकारी द्वारा किये गये बर्बरतापूर्ण दुष्कृत्य से सम्पूर्ण मानवता मर्माहत है । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा चिकित्सक के इस अमानवीय दुष्कृत्य की कटु निन्दा करता है और उसके और उनके गुंडे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी की मांग करता है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह, रामप्रवेश रजक, राम जी बागी, रविन्द्र कुमार सिंह, महेन्द्र कुमार, हरिकांत राम, प्रशांत कुमार, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहें।