Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:40 AM

अन्नपूर्णा भवन बनने से लोगों में खुशी की लहर....

महराजगंज,उत्तर प्रदेश।

महराजगंज जिले के मिठौरा विकास खण्ड अंतर्गत धरमौली गांव मे बना अन्नपूर्णा भवन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मनरेगा योजना से बना अन्नपूर्णा भवन लाभार्थियों व गांव के लोगों को बरबस ही आकर्षित कर रहा है, जिसे लेकर गांव व क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

धरमौली गांव के लोगों ने गांव में बने इस केंद्र की सराहना करते हुए सरकार के इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खुशी का इजहार किया है।

मनरेगा योजना से नव निर्मित यह भवन लगभग नौ लाख अड़सठ हजार रुपए में बनकर तैयार हो चुका है।अब गांव में बने इस केंद्र से गरीबों को खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। लोगों का कहना है कि अब चाहकर भी कोटेदार चोरी नहीं कर पाएगा।सरकार से प्राप्त खाद्यान्न अब इसी भवन में रखा जाएगा। अन्नपूर्णा भवन बन जाने के कारण गांव के गरीब परिवारों को प्राप्त राशनकार्ड पर सरकार द्वारा निर्धारित राशन प्रति माह प्राप्त होती रहेगी। ग्रामवासियों का कहना है कि इस केंद्र पर वितरण रजिस्टर भी उपस्थित होगा, जिसे कोई भी अब आसानी से कभी भी देख सकता है ।ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान नरसिंह कुमार व ग्राम विकास अधिकारी राजन गुप्ता द्वारा कराए गए इस बेहतरीन कार्य की प्रशंसा किया है। इस अवसर पर कोदई प्रसाद,शैलेन्द्र सिंह,अवधेश शर्मा,भगवान सिंह,रामसूरत आदि लोगों ने बताया कि सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की हम लोग सराहना करते हैं ।

Karunakar Ram Tripathi
86

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap