सीएम सिटी में विषाक्त पानी से हाहाकार।
वार्ड नंबर 20 के वाटर सप्लाई पानी में विचित्र झाग।
फर्रुख जमाल
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
जल ही जीवन , ये परम सत्य है। परंतु जब जल ही विषाक्त हो जाए तो जीवन की कल्पना , सिर्फ कल्पना ही रह जाती है। कुछ ऐसी ही समस्याओं से आज कल जूझ रहे हैं,सी.एम सिटी के निवासी।
ऐसा ही मामला गोरखपुर के वार्ड नंबर 20 लच्छीपुर का है। इस क्षेत्र में वाटर सप्लाई से आने वाला पानी दूषित हो चुका है। पानी को जब किसी बर्तन में भरा जा रहा है तो पानी में अजब सी बदबू आ रही है। साथ ही पानी से झाग निकल रहा है। इलाके के लोगों में असमंजस की स्तिथि बनी हुई है। लोगों का कहना है कि बहुत से लोग इस विचित्र पानी को पीने पर मजबूर हैं। नगर प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिस से इलाके के लोग बहुत चिंतित हैं।