Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:56 AM

बिना सूचना अनुपस्थित 05 एएनएम और 01 सीएचओ की बर्खास्तगी का नोटिस जारी

संस्थागत प्रसव में खराब प्रगति को लेकर डीसीपीएम और बीसीपीएम फरेंदा को नोटिस जारी।

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, मातृ–शिशु मृत्यु दर, टीकाकरण, वीएचएसएनडी, एनसीडी,आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग उन्मूलन आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने टीकाकरण के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि टीकाकरण में बैकलॉग के संदर्भ में बैकलॉग को समाप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने पूर्ण टीकाकरण में 70 प्रतिशत से कम प्रगति वाले उपकेंद्रों की एएनएम का इंक्रीमेंट रोकने का निर्देश दिया। साथ ही 80 प्रतिशत से कम प्रगति वाली एएनएम को चेतावनी जारी करने के लिए कहा। जीरो डोजर बच्चों की सर्वाधिक संख्या को लेकर बीपीएम रतनपुर को भी नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण बेहद अहम कार्यक्रम है और शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकारण सुनिश्चित करें। दंत चिकित्सक डॉ नीरज सिंह, आरबीएसके की लगातार मिल रही शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनकी सेवा समाप्ति हेतु नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

संस्थागत प्रसव की समीक्षा के दौरान फरेंदा में संस्थागत प्रसव कम होने पर नाराजगी व्यक्त की और डीसीपीएम और बीसीपीएम फरेंदा को नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली 50 आशाओं की समीक्षा कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने एचबीएनसी भ्रमण न करने पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पनियरा को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने ई–संजीवनी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए टेली कंसल्टेशन में प्रति सीएचओ न्यूनतम 06 टेली कंसल्टेंसी और प्रति मेडिकल ऑफिसर 10 टेली कंसल्टेंसी सुनिश्चित करें। सीडीआर की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एमओआईसी सुनिश्चित करें कि शत–प्रतिशत शिशु मृत्यु वाले प्रकरणों में मृत्यु के कारणों की समीक्षा करें।

जिलाधिकारी ने सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में जन्मे शत–प्रतिशत बच्चों को बीसीजी का टीका लगवाते हुए मंत्रा ऐप पर फीडिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आकांक्षी ब्लॉकों में की–इंडिकेटर्स को सुधारने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने सभी एमओआईसी को इस संदर्भ आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। पेंटा–1 से पेंटा–3 लगवाने में बच्चों के ड्रॉप आउट में वृद्धि पर एमओआईसी पनियरा को फटकार लगाई। साथ ही कड़ा निर्देश देते हुए ड्रॉप आउट कम करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अभियान चाकर आभा आईडी निर्माण करने और इसके व्यापक प्रचार–प्रसार का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले एमओआईसी, बीपीएम और बीसीपीएम सहित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एएनसी में सभी जांच न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदर्शन सुधारने का निर्देश दिया और कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाएं बेहद अहम हैं और ये आमजन से सीधे जुड़ी हैं। इसलिए सभी लोग सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर शिथिलता न हो और लोगों को शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो।

बैठक में सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, डा0 राकेश कुमार, समस्त एम0ओ0आई0सी0, क्षय रोग अधिकारी डॉ. विरेन्द्र आर्या सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
80

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap