6 महीने के बच्चे को छत से फेंक कर मृत्यु के मामले में बुआ हुई गिरफ्तार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के नया टोला,वार्ड नंबर 12 में एक घर से एक 6 महीने के बच्चे को फेंक कर मौत के घाट उतार दिया गया,इसके मुख्यआरोपी उसकी बुआ, फिरोजी खातून को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।इस घटना से मानवता पूर्ण रूप से शर्मसार हो गई है,सभी मोहल्लावासियों ने संवाददाता को बताया कि इस घटना के पीछे बहुत तरह की संकायों पैदा हो रही हैं,इस घटना पर मोहल्लेवासियों में जितनी मुंह उतनी बात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है, कुछ मोहल्लेवासियों का कहना है कि इस घटना के पीछे जमीन जायदाद में हिस्सेदारी को हडपाने के लिए से ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है,खैर जोभी हो पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी,इस घटना के पीछे क्या कारण है,इसमें क्या राज् छुपा हुआ है,यह सब पुलिस जांच में सामने आ जाएगी। सड़क पर इस 6 महीना के बच्चे को फेंक दिया गया जो सड़क पर मृत पड़ा हुआ था, पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। नगर थानाअध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि 6 महीने के बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया गया,इससे बच्चों की मौत हो गई मौके पर जाने के बाद देखा गया की मृत्यु बच्चा रोड पर पड़ा हुआ था शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। परिजनों ने बताया कि रात में सभी लोग सोए गए थे,बच्चों को लेकर उसकी मां आफरीन रशीद सोई हुई थी,सुबह उठने पर बच्चों को घर से गायब पाया,उधर सड़क पर पड़े शव को जाकर देखा तो पता चला कि उसका ही बेटा है। परिजनों ने उसकी बुआ फिरोजा खातून पर बच्चे को फेंक कर मौत के घाट उतारने का इल्जाम लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिरोजी खातून को हिरासत में ले लिया है,उनसे पूछताछ की रही है।आफरीन राशिद की शादी बगहा में हुई है,मायके नयाटोला में रह रही थी,एक महीने से आफरीन राशिद की ननद फिरोजी खातून भी साथ में रह रही थी,बच्चों के मौसा सज्जाद अहमद का कहना है कि करीब 10 दिन पहले घर से पैसे की चोरी हुई थी,चोरी का पैसा बच्चों की बुआ यानी फिरोजी खातून के बैग से घर के लोगों ने बरामद किया था, इसको लेकर घर में काफी विवाद हुआ था,इसी को लेकर आरोप लगाया जा रहा है।