जिला में मनरेगा के तहत 6.6 लाख पौधे लगाए जाएंगे: - उप विकासआयुक्त
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिले में मनरेगा के तहत 6लाख 6 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित की गई है, इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से डेड लाइन भी तय करने कर दी गई है। सड़क किनारे,चंपारण तटबंध और तालाब के किनारे पौधरोपण किया जाएगा। उपविकास आयुक्त प्रतिभा रानी ने संवाददाता को बताया कि जिले के सभी पंचायत में पधारोपण किया जाएगा, इसको लेकर अगस्त माह तक समय सीमा निर्धारित की गई है निर्धारित समय सीमा के अंदर लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर सभी मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को टास्क दे दिया गया है,उन्होंने आगे बताया कि प्रखंड में पौधा रोपण का लक्ष्य भी निर्धारित की गई हैल।पौधारोपण से देसी पौधों को बढ़ावा दिया जाएगा ,इसमें प्रगति लाने के लिए सभी उपयोगी पौधों रोपण के लिए लक्ष्य के अनुरूप नर्सरी से पौधे की उठाओनिर्धारित जगहों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है, इतना ही नहीं सभी पोधा को जीविका के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन को इस संबंध में स्थापित करने की बात कही गई है, साथ ही जीविका दी दीयोंदी को भी इस अभियान से जुड़ने का टास्क दिया गया है,डीसी ने आगे बताया कि मनरेगा योजना के तहत पंचायत के लक्ष्य के अनुरूप होने वाले पौधारोपण का फोटोग्राफ को भेजने का टास्क भी सभी कार्यक्रम प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया गया है, डेटा प्रविष्टि करते हुए लेबर इंगेजमेंट बनाने का भी निर्देश दिया गया है,इसके साथ ही आधार सीडिंग,आधार आधारित भुगतान, ड्यू पेमेंट चार्ज को पूर्णता सोशल ऑडिट करने की मास्टर रोल तैयार करने,उसका कार्ड और समस्या,समय भुगतान करने का आदेश भी दिया गया है ।