बेटे के उपचार कराने जाना पिता को महंगा पड़ा,तमंचे संग पकड़ाया पुत्र के साथ पिता भी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय राजपुर मठिया गांव निवासी,सुबोध मिश्रा अपने बेटे के इलाज कराने हेतु गोरखपुर जा रहे थे,इसी क्रम में गोरखपुर स्टेशन पर गाड़ी से सभी यात्री के उतरने के बाद उनके डब्बा में एक बड़ा सा लावारिश बैग उनके पुत्र को मिला,जिसमें वहअपना कपड़ा वगैरह रख लिया,इसके बाद गोरखपुर में मोटर पार्ट्स का सामान खरीदने में देर होने के कारण डॉक्टर से मुलाकात नहीं हो सकी,इसके बाद बाप,बेटा दोनों गोरखनाथ मंदिर घूमने के लिए चले गए,मगर वहां जांच के क्रम में उनके बेटे के लावारिश थैले से तमंचा निकल गया,जिसको लेकर पुलिस सुबोध मिश्रा कोआर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दी।सुबोध मिश्रा स्थानीय वार्ड नंबर 21केआर स्कूल के पास कृष्णा नगर में रह रहे थे, उनको 10 वर्षीय पुत्र,अनुराग के पेट में हमेशा दर्द रहने के कारण गोरखपुर में इलाज के लिए गए थे।स्थानीय वार्ड पार्षद एवं अन्य लोगों से पता लगाने पर पुलिस को पता चला कि इनकी यह एक समाजिक कार्यकर्ता हैं,उनका मोटर पार्ट्स की दुकान है,इसी का व्यवसाय करते हैं।इनके विरुद्ध किसी प्रकार का कोई अपराधिक केस नहीं है।स्थानीय पुलिस सभी प्रकार की जांच पड़ताल कर चुकी है, अब देखना यह होगा कि पुलिस उनको छोड़ पाती है या नहीं,यह आने वाला समय ही बता पाएगा।