पनकी पुलिस द्वारा नावालिक बच्ची को परिजनों को सौंपने पर चेहरे खिले ।
अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश
कमिश्नरेट कानपुर नगर थाना पनकी चौकी क्षेत्र गोपालपुर सीमा अंतर्गत नहर के पास नाबालिक बच्ची उम्र लगभग 9 वर्ष घूमने पर लोगों ने पुलिस को सौंपा ।
मामला है थाना पनकी क्षेत्र के चौकी गोपालपुर अंतर्गत नहर के पास एक अज्ञात नाबालिक बच्ची प्रिया उम्र लगभग 9 वर्ष रो रो कर घूम रही थी । जिसे लोगों ने पूछताछ कर उसके घर का पता जानना चाहा । परंतु किसी प्रकार से पता न चलने पर उसे चौकी प्रभारी गोपालपुर को सौंप दिया गया । जहां प्रभारी द्वारा थाना पनकी में उसकी सुरक्षा करते हुए रात भर रखा गया। इसके उपरांत उसकी कानूनी प्रक्रिया कराने के लिए उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया । फिर भी पता न चलने पर उसे लखनऊ को भेजने की तैयारी की जा रही थी । लड़की स्वेटर पहनी थी ।तो उसके स्वेटर पर लगा मोनोग्राम के माध्यम से विद्यालय की लोकेशन के अनुसार उसका नाम पता पूछ कर पनकी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह द्वारा पुलिस को भेजकर नौबस्ता बर्रा क्षेत्र मैं पता लगाकर उसके परिजनों तक पहुंचाया गया ।परिजनों ने अपनी नाबालिक बच्ची को पाकर अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की और पनकी पुलिस को धन्यवाद दिया गया । थाना प्रभारी पनकी विक्रम सिंह ने बताया की एक नाबालिक बच्ची कल चौकी गोपालपुर सीमा नहर किनारे लावारिस रूप में घूम रही थी जिसे लोगों ने पूछताछ कर उसे चौकी प्रभारी के पास तक पहुंचाया । जिसे थाने लाया गया और महिला कांस्टेबल गुड़िया वर्मा की देखरेख में रखा गया जिसके माध्यम से कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल के साथ परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया और परिजन उसे पाकर बहुत खुश नजर आए । परिजनों द्वारा अपनी बच्ची को पाकर इस कार्य के लिए पनकी पुलिस की सराहना की गई ।