वार्ड सदस्य पुत्र का हुआ अपहरण, प्राथमिक हुई दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
लोहिया पंचायत वार्ड नंबर 4 के वार्ड सदस्य,उषा कंवर के पुत्र,रमेश पांडे का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। कुमारबाग थाने के भगहां निवासी,पत्नी गुड़िया देवी ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।अपहरण की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई है। इस संबंध में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। कुमारबाग के थानाअध्यक्ष, देवेंद्र कुमार ने संवाददाता को बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। वार्ड सदस्य के पुत्र की बरामद हेतु संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है। गुड़िया देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि मेरे पति,रमेश पांडे बीते 25 सितंबर को गुजरात से घर लौटे हैं,3 अक्टूबर को पड़ोसी रजनीश राय एवं मोतीछप्पर वार्ड संख्या चार के मंटू शाह मेरे पति को लेकर गांव के ही महेंद्र महतो के घर पर गए थे ,वह उनका मोबाइल आधार कार्ड और ₹300 छीन लिए हालांकि इस दिन वह लोग दोपहर में घर लाकर मोबाइल,आधार कार्ड और रुपया लौटा दिए,इसके बाद मेरे पति को अपने साथ बुलाकर ले गए,उन्हें इधर-उधर घूमाने के बाद 8:00 बजे रात को लोहियरिया चौक पर छोड़कर भाग गए,इसके बाद बुला धानगढ़ ने मेरे पति को बाइक पर बैठाकर ले गए और सिंघही पुल पर ले जाकर छोड़ दिया,फोन करने पर फोन का स्विच ऑफ मिला,उसके बाद पूछा गया तो उन्होंने बताया कि थोड़ी चले गए हैं,उसके बाद से हम लोगों को पता नहीं है, पत्नी गुड़िया देवी ने अपने पति के अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।