समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल से 225 लीटर विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार...
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जिले के डोभी स्थित समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल से एक वीआईपी चारपहिया वाहन पर लदे 225 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस दौरान एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार धंधेबाज पड़ोसी राज्य झारखंड की राजधानी रांची का रहने वाला है।इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग के मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रिया रंजन भारती ने बताया कि बीते रविवार को देर शाम झारखंड की ओर से आ रहे एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को जब संदेहास्पद स्थिति में समेकित जांच चौकी पर रोका गया तो उस पर लदे 540 बोतल विदेशी शराब जप्त किया गया।जप्त शराब की मात्रा 225 लीटर बताई गई है।उन्होंने बताया कि बरामद कार का नंबर जेएच 09एस/9999 हैं, जिसे जप्त कर लिया गया हैं। वहीं वाहन पर सवार गौतम कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार युवक रांची जिले के बीआईटी थाना अंतर्गत रूढ़िया मोड़ स्थित बिसाइड हरिओम सिटी, हाउस नंबर-14 नेवरी विकास का रहने वाला है।जांच चौकी पर तैनात उत्पाद विभाग के अधिकारियों में निरीक्षक रामप्रीत कुमार,अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अंजन कुमार शाह,उत्तम कुमार,दिलीप कुमार के अलावे सैफ एवं होमगार्ड के जवान मौजूद थे।