Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:23 PM
अपराध / Dec 08, 2024

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सड़क हादसे में युवक की हुई मौत,शोक की लहर दौड़ी।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई,जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है के कुमारबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतिया नरकटियागंज मुख्य मार्ग स्थित,कुमारबाग चौक के पास की बताई गई है।सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है। थाना अध्यक्ष,देवेंद्र कुमार ने संवाददाता को बताया कि मृतक की पहचान मटेरियल मटीयरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर सिरसिया गांव निवासी, रामसूरत मुखिया,उम्र 32 वर्ष के रूप में की गई है,साथ ही जख्मी युवक की पहचान, चनपटिया थाना क्षेत्रअंतर्गत नूनियावाटोला वार्ड नंबर एक निवासी,सुरेश मुखिया का पुत्र धनई मुखिया,उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई है,इसका इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल में चल रहा है।अस्पताल नाका थाना प्रभारी,रामकुमार पासवान ने संवाददाता को बताया कि घटना की जानकारी पर अस्पताल पहुंचे परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंप दिया गया है। जीएमसीएच में मौजूद मृतक के मौसा,जोगापट्टी निवासी रुदल मुखिया ने संवाददाता को बताया कि बाइक से मछली पकड़ने वाला जाल खरीदने के लिए रामसूरत मुखिया घर से निकला था, चनपटिया के धनई मुखिया के साथ वह मछली का व्यवसाय करता था,दोनों बेतिया मछली पकड़ने वाला जाल खरीद कर वापस लौट रहे थे,इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिसमें रामसूरत मुखिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि धनई मुखिया गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
52

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap