कानपुर वार्ड 36 से राना खान, वार्ड 14 से महिला सुरक्षित सीट पर प्रीति चंदन कोरी ने हुंकार भरी।
ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
नगर निगम निकाय चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टी मैदान में आ गई हैं सपा बसपा कांग्रेस भाजपा अन्य दल के पार्षद प्रत्याशी टिकट की भाग दौड़ में लग गए हैं कुछ लोगों को पिछली बार आश्वासन मिला था वह आस लगाए बैठे है राना खान पति मोहम्मद शमी वार्ड 36 मुंशी पुरवा अजीतगंज पार्षद प्रत्याशी के लिए उम्मीदवार हैं लेकिन और भी दावा करने वाले लोग वार्ड 36 से लगे हुए हैं जिसमें डॉक्टर समीर ,रियाज बबलू इत्यादि लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन राना खान का यह कहना है शिक्षा चिकित्सा और सुरक्षा महिलाओं को चाहिए साथ ही साथ बड़े स्तर का एक स्कूल एक इंस्टिट्यूट वार्ड 36 में खुलना चाहिए जिससे यहां की गरीब जनता कम खर्च में अपने बच्चों को शिक्षा दिला पाए बाकी लोग आकर दावा करते हैं जीत के बाद सब भूल जाते हैं जिनकी सरकार है वह लोग चादर तान के सो रहे हैं गंदगी चरम सीमा पर है पानी बिजली की समस्या बनी हुई है लेकिन जनता ने अगर मौका दिया तो जनता के लिए कार्य करूंगी! क्षेत्र को नई पहचान दूंगी वार्ड 14 सब्जी मंडी किदवई नगर से प्रीति चंदन कोरी ने हुंकार भरी है 2009 प्रीति चंदन कोरी के पति चंदन कोरी उर्फ चंदन बादशाह ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया 2009 से अभी समाजवादी पार्टी की सेवा में लगे हैं स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव को समाजवादी पार्टी से लोकसभा का प्रत्याशी चुना गया था उस समय अपने समाज को लेकर दिन रात मेहनत करने का काम किया था
अब देखना यह है कि हाईकमान अपने पुराने कार्यकर्ताओं को किस तरह खुश करता है यह तो समय बताएगा! पिछली बार आजाद उम्मीदवार सुनील कनौजिया ने जीत दर्ज कराई थी अबकी बार नगर निगम चुनाव में जीत मिलती है यह तो आने वाला जनता का निर्णय ही बताएगा।