इमामबाड़ा स्टेट के शाही जुलूस की तैयारी पूरी।
कल पांचवी मोहर्रम 1 जुलाई को अपने रिवायती अंदाज में जुलूस
सुबह 9:00 बजे निकलेग।
इमामबाड़ा मुतवालियान कमेटी जाफरा बाजार में अयान अली शाह को सम्मानित करेगी।
भारत समाचार एजेंसी
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
इमामबाड़ा इस्टेट का शाही जुलूस जो लगभग 350 वर्ष से मोहब्बत का पैगाम लेकर आज मोहर्रम की पांचवी तारीख 1 जुलाई को बड़े अदबो एतराम के साथ अदनान फर्रूख शाह मियां साहब के साहबजादे अयान अली शाह की अगवानी में सुबह 9:00 बजे निकलेगा
उक्त जानकारी देते हुए इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद व महासचिव हाजी सोहराब खान सैयद वसीम इकबाल व शकील शाही ने जारी संयुक्त बयान में उन्होंने कहा की यह जुलूस अपने इमामबाड़ा स्टेट के पश्चिम फटाक से निकलकर कमाल शहिद बक्शीपुर थवई का पुल अलीनगर चरनलाल चौराहा ईदगाह रोड बेनीगंज जाफरा बाजार कर्बला घासी कटरा मिर्जापुर खूनीपुर नखास कोतवाली रोड मान चौराहा होता हुआ दक्षिण फाटक पर आकर समाप्त होगा इमामबाड़ा मुतवालियान कमेटी जानिब से विभिन्न स्थानों पर जोरदार इस्तकबाल किया जाएगा तथा अयान शाह को सम्मानित भी जाफरा बाजार में किया जाएगा। इसके अलावा इमामबाड़ा बक्शीपुर इमामबाड़ा सिधारीपुर इमामबाड़ा अलहदादपुर सहित विभिन्न इमामबाड़ों से भी जुलूस निकालेंगे