कांग्रेस पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी का पोस्टर द्वारा किया प्रचार।
अंशुल वर्मा
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
इंडिया गठबंधन कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया चुकी कल गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी की कल जनसभा है गठबंधन के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
पोस्टर में स्लोगन दिया गया है यूपी के दो छोरे मचाएंगे धमाल, जीतेगा इंडिया, इंडिया वाले वोट डालेंगे खटाखट,खटाखट, खटाखट, राहुल गांधी जी और अखिलेश यादव जी की जोड़ी को नंबर वन बताया गया है और संविधान का रक्षक भी बताया गया, इस्लोगन मैं कहां गया है कि भाजपा नहीं कर पाएगी कमाल नहीं होगा 400 पार।
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव/प्रवक्ता अनवर हुसैन समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद ने कहा कि कल गोरखपुर में श्रीमती प्रियंका गांधी जी श्री अखिलेश यादव जी की रैली है गठबंधन के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है, श्री राहुल गांधी जी श्री अखिलेश यादव जी की जोड़ी नंबर वन है यह जोड़ी बहुत ही बड़ा कमाल करेगी हम सभी लोग उनको सुनाने के लिए बहुत ही बेताब है।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ मिश्रा एवं समाजवादी पार्टी के नेता महेंद्र यादव ने कहा कि आदरणीय श्री राहुल गांधी जी आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी संविधान की रक्षा के लिए लगातार लड़ रहे हैं उनकी रेलिया में जिस तरह भीड़ झूठ रही है हम लोगों को पूरी उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी और हम लोगों ने जो भी वायदे जनता से किए हैं उसको जरूर पूरा करेंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्टर लांच करने वालों में से_अनवर हुसैन, आफताब अहमद, महेंद्र नाथ मिश्र, महेंद्र यादव,ध्रुव चंद्र पासवान,मोनू राय, सोनू कुमार, आलोक राय इत्यादि उपस्थित रहे।