Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:55 PM
धार्मिक / Jul 25, 2023

मुहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुईआयोजित।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना व मुफस्सिल थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई,जिसमें मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।बैठक में नगर थाना परिसर में,एसडीएम,डॉ विनोद कुमार,सदर एसडीपीओ, महताबआलम ने कहा कि मुहर्रम पर्व को आपसी सद्भाव के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाए।उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों ने संवाददाता को बताया कि डीजे को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है,इस संबंध में कहा गया कि मोहर्रम में डीजे बजाने पर रोक लगा दिया गया है,जुलूस निकालने से पहले लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। मौके पर नगर थानाअध्यक्ष,राजीव कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।इधर मुफस्सिल थाना परिसर में भी मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई,इस बैठक में थानाअध्यक्ष,राकेश कुमार भास्कर समेतअन्य पुलिस पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति,जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन की चौकसी बढ़ा दी गई है,साथ ही सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस की तैनाती कर दी जाएगी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो सके।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
50

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap