Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:23 AM
अपराध / Mar 23, 2023

दहेज दानवों ने विवाहिता की हत्या,साक्षय मिटाने के लिए शव को जलाया।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्धीन अहमद

बेतिया, बिहार।

दहेज दानवों के द्वारा एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को आनन-फानन में जला देने की खबर प्रकाश में आया है। संवाददाता को पता चला है कि तढवानंदपुर में एक महिला की हत्या दहेज के लिए कर दी गई है, हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए से शव कोआनन-फानन में जला दिया गया है।थानाअध्यक्ष प्रणय कुमार ने संवाददाता को बताया कि शिकारपुर थाना क्षेत्र निवासी,पिता,स्रवन कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी प्रीति देवी की हत्या कर दिया गया है,ससुराल पक्ष के लोगों को बिना सूचना दिए शव को जला दिया है, इसआरोप के मिलते ही थाना अध्यक्ष के आदेश पर पुलिस बल तधवानंदपुर मृतका के ससुर,इग्रासन पासवान के घर पहुंची,पति राजन पासवान घर से फरार था। पुलिस जब वहां पहुंची तो उसकी मौत करंट लगने से होने की बात बता रहे थे,जबकि थानाअध्यक्ष ने बताया कि अन्य सूत्रों से पता करने पर यह बात सामने आई है कि पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था,जिसके बाद पत्नी ने खुशी की थी, आनन-फानन में शव को जला दिया गया,थानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि महिला का नैयहर शिकारपुर क्षेत्र के दहड़वा टोला है,इस संबंध में जो आवेदन आएगा,उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
103

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap