शहर से दो छात्राओं का हुआ अपहरण, पुलिस दोनों की तलाश में जुटी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के दो विभिन्न स्थानों से दो छात्राओं काअपहरण कर लिया गया है, बानूछापर के एक गांव से आरएलएसवाई कॉलेज के सेमिनार में भाग लेने गई,बी ए पार्ट वन की छात्रा व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से मंदिर के लिए निकली नवी की छात्रा का अपहरण कर लिया गया है, दोनों मामलों में परिजनों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है।मुफस्सिलथाना अध्यक्ष,ज्वाला कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि नवमी की छात्रा का अपहरण करने के मामले में चरगाहा के रहने वाले तीन लोगों को क्रमश,अमन पटेल,अमित पटेल तथा ललन पटेल पर प्रार्थमिकी दर्ज की गई है। अपहृत लड़की पूजा करने गई तो तीनोंआरोपीय ने गलत रूप से शादी याअनैतिक व्यापार करने के नियत से उसका अपहरण कर लिया है। वहीं दूसरी अपहरण की घटना में बानूछप्पर ओपी प्रभारी,संतोष कुमार ने भी संवाददाता को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव से 9 फरवरी को आर एल एसवाई कॉलेज के एक सेमिनार में भाग लेने गई बी ए पार्ट वन की छात्रा का अपहरण अज्ञात लोगों ने कर लिया है। इस मामले में लड़की के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, उन्होंने बताया कि लड़की घर से 9 फरवरी 2024 कोअपने कॉलेज के लिए निकली थी, घर पर बताया कि वह सेमिनार में भाग लेने जा रही है,देर शाम तक लड़की घर नहीं लौटी तो उसकी तलाशी लड़की की गई, मोबाइल पर कई बार फोन करने का प्रयास किया,उसका मोबाइल बंद पाया गया,काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं लगने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,पुलिस दोनोंअपहर्ताओं और आरोपी अपहरर्ताओं की खोज में जुट गई है।