बेतिया की तीन नाबालिग लड़कियां हुई मुक्त
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बेतिया और नेपाल की तीन नाबालिक लड़कियों को सोनबरसा चेक पोस्ट,हनुमान चौक पर तस्कर के चंगुल से मुक्त कराया गया। सोनबरसा में भारत नेपाल सीमा चेकपोस्ट से बेतियाऔर नेपाल की तीन नाबालिक लड़कियों को ले जाते हुए मानव तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया,यह कार्रवाई सशस्त्र सीमा बल की 51वीं वाहिनी के सीतामढ़ी पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं संगठन का वॉलंटरी एक्शन बचपन बचाओ आंदोलन के सहयोग से की गई। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के मठिया वार्ड नंबर 6 निवासी,हरि महतो के 45 वर्षीय पुत्र,रंजीत महतो के रूप में की गई है।मुक्त कराई गई नाबालिक लड़कियों बेतिया,नेपाल की बताई गई हैं।
संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, सोनबरसा की बीआईटी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक तस्कर तीन नाबालिक लड़कियों को लेकर नेपाल जाने के फिराक में है,तभी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए,चौक पर आने जाने वाले लोगों की तलाशी शुरू कर दी,तभी एक तस्कर तीन
नाबालिक लड़कियों को लेकर भारत से नेपाल कीओर जाने की फिराक में था,उसी समय उसको गिरफ्तार कर लिया गया,साथ ही तीनों लड़कियों को मुक्त कर लिया गया।