Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:06 AM

सड़क सुरक्षा माह/ नेशनल रोड सेफ्टी के दृष्टिगत कार्यक्रम

हफीज़ अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश

एडीसीपी यातयात महोदया व एडीसीपी साउथ द्वारा द गुरुकुल एजुकेशनल हब किदवईनगर के वार्षिकोत्सव के अवसर सड़क सुरक्षा माह/ नेशनल रोड सेफ्टी के दृष्टिगत इस कार्यक्रम में प्रतिभाग़ करने वाले उक्त एजुकेशनल हब में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के साथ-साथ टीचर स्टाफ,पदाधिकारीगण,प्रबंधन स्टाफ,एवं अलग - अलग फैकल्टी में नियुक्त पदाधिकारीगण आदि को यातायात नियमों,सुगम यातायात प्रबन्धन, आपातकालीन देखभाल,गुडसेमेरिटन सीटबेल्ट का प्रयोग,वाहन चलाते समय मोबाइल /ईयर फोन का प्रयोग न करना आदि के बारे में जानकारी दी गई ।शहर की सुदृढ़ एवम सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था में उपरोक्त का क्या योगदान हो सकता है सड़क पर चलते समय या वाहन चलाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि के बारे में अवगत कराते हुए रोड साइन,यातायात चिन्ह,फर्स्ट एड गोल्डेन आवर आदि की भी जानकारी दी गई। सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।

Karunakar Ram Tripathi
44

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap