Tranding
Sun, 14 Dec 2025 07:52 AM

चौकीदार को क्षेत्र में सजग रहें, लापरवाही हुई तो खैर नहीं- एसपी संदीप सिंह

बुधवार को एसपी संदीप सिंह ने थाना की समीक्षा की 

नौशाद आलम

चौसा, मधेपुरा, बिहार

मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बुधवार को चौसा थाना का समीक्षा की। समीक्षा के दौरान एसपी श्री सिंह ने चौकीदारों को क्षेत्र में चौकस और सजग रहने की हिदायत देते हुए कहा कि जो लापरवाही अपने कार्य में करेंगे तो चौकीदार की खैर नहीं।

एसपी ने मुख्य रूप से थाना में चौकीदार के साथ समीक्षा करने एवं पुलिस फैंसनिंग बेसिक फाउंडेशन अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी व जो पुलिस पदाधिकारी अच्छे तरीके से कार्य करेंगे तो पुलिस और चौकीदार को भी किया जाएगा।उसकी समीक्षा अलग होगी जो खराब करेंगे उसकी समीक्षा अलग होगी, अच्छे कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को रिवॉर्ड भी किया जाएगा जो ख़राब करेंगे उसको गुडप्ट भी किया जाएगा। इस दौरान एस पी संदीप सिंह कहा कि हमारे थानों में जो चौकीदार हैं उनकी एक समीक्षा करने वाले हैं जो चौकीदार रहते है पुलिस पदाधिकारी रहते है ये पुलिस फैंसनिंग का बेसिक फाउंडेशन है अपराधियों के विरुद्ध जब छापेमारी करते हैं संयुक्त रुप से की जाती हैं उसके लिए हमलोग समीक्षा शुरू करेंगे कोन पदाधिकारी कितने अच्छे तरीके से कार्य करेंगे उसकी समीक्षा अलग होगी जो खराब कार्य करेंगे उसकी समीक्षा अलग होगी।अच्छे कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को रिवॉर्ड भी किया जाएगा जो ख़राब करेंगे उसको गुडप्ट भी किया जाएगा। कार्यवाई की जाएगी। अभी आने वाले मौसम में कुहासा भी होगा उसमें कई इशूज रहते और कई अपराधी छुपे रहते है जो पुलिस का मूमेंट रहते है जो देहात में रहना चाहिए उसके रीगाडिंग की जाएगी। क्यूंकि जो अपराधी रहते है वह कुहासे में ज़्यादा मूमेंट करता है खास कर ये बॉडर एरिया उनका मूमेंट बढ़ जाता है तो उस संबंध में भी कहा हैं कि ये लोग एक्टिव रहे जितना थाने के रैवल से हो सकता है थाना करेगा जहां आवश्यकता बढ़ेगी कि डीएसपी को आना है वहां डीएसपी आयेंगे और जहां जिले से टीम भेजनी होगी वहां जिले से टीम भेजी जाएगी। जो आने वाला समय है तथा जो आने वाले चुनौतियों को मद्देनजर रखते हुए यह व्यू था।

Karunakar Ram Tripathi
105

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap