शांतिपूर्ण ढंग से यतीमखाना बदरिया बेतिया की नई कमेटी का हुआ गठन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,यतीमखाना बदरिया बेतिया की नई कमेटी का गठन बड़ी शांतिपूर्ण माहौल में,आपसी भाईचारे को बरकरार रखते हुए सामंजस्य बनाकर,हसन माविया नदवी की अध्यक्षता में,साथ ही मुख्य अतिथि,मौलाना अनिसुर रहमान कासमी की उपस्थिति में गठन कर लिया गया।इस नई कमेटी के गठन के लिए पूर्व में कई बार चुनाव की तिथि की घोषणा को लेकर कई बार की मीटिंग में,तल्खी,गुटबाजी, बयानबाजी,आपसी कड़वाहट भी देखने को मिली,इसमें कई तरह कीअटकलें,पेचीदगियां भी सामने आती गई,मगरआखिरकार पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही 14 मई रविवार को ही इस नई कमेटी का गठन हो ही गया। मंच संचालन के दौरान,सचिव,प्रोo परवेजआलम नेअपने संबोधन में पूर्व की स्थित दर्शाते हुए बताया कि मैं,परवेजआलम,यतीमखाना कमेटी के प्राथमिक सदस्य से भी मुक्त हो रहा हूं,साथ ही अपील की कि पुरानी कमेटी के सभी पदधारक सदस्य इस कमेटी से पदच्युत होकर आने वाले नई नस्लों को मौका दें,इस वाक्य पर उपस्थित सभी मजलिसआमला के लोगों ने तालीयों के गड़गड़ाहट से उनके इस फैसले का स्वागत किया,जो यही होना भी चाहिए था,इसके बाद नई कमेटी का गठन किया गया।
नई कमेटी गठन में,नगर क्षेत्र से उज्जैन टोला निवासी,समाजसेवी अलमगीरअशरफी,कालीबाग मोहल्ले से इबरारअहमद,डॉक्टर नसीमअहमद नसीम,किशुनबाग से, मौलानाआमीरअरफात कासमी,नयाटोला से तनजीर आलम उर्फ भुट्टू,बसवारिया से मोहम्मद कयूमअंसारी,गंज नंबर 1से इम्तियाजअहमद,अस्पताल रोड से तनवीरआलम उर्फ पौली, कोइरीटोला से वकीलअहमद, छावनी से सैफुल इस्लाम को सदस्य के रूप में नामित किए गए हैं।वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से,मझौलिया निवासी,हाफिज मोहम्मद इकबाल,सिकटा सेअनिसुर रहमान,चनपटिया से खुर्शीद आलम,नौतन से हाफिज मोहम्मद अली,नरकटियागंज से डॉक्टर आफताबआलम,रामनगर से डॉक्टर नौशेरआलम,मैनाटाड से डॉक्टर शब्बीरअहमद,लौरिया से मो मोहसिन,गौनाहा से मो बदरुद्दीन,और रामगढ़वा से सरपंच,मो नईमुद्दीन को चुना गया
सर्वसम्मति से यह भी तय हुआ कि ग्रामीण क्षेत्र के जिस हिस्से से सदस्य नहीं चुने गए हैं,उसे नए सदस्य के आपसी राय विचार से चुन लिए जाएंगे।उक्त बैठक में, दोनो चंपारण से काफ़ी संख्या में मजलिसेआम के सदस्य मौजुद थे
मीटिंग का खात्मा दुआ के बाद हुआ।