Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:59 AM

घर में तोड़फोड़ करने,घर नहीं बनने देने में ₹5 लाख की रंगदारी की हुई मांग

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

शिकारपुर थाना क्षेत्र के मालदा वार्ड नंबर 13 निवासी, रामप्यारे पांडे ने पुलिस अधीक्षक को एकआवेदन देकरअपने ही गांव के कुछ लोगों पर निर्माणअधीन घर में तोड़फोड़ करने,गाली गलौज करने,व घर बनने देने के एवज में ₹5 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। एस पी को दिएआवेदन में कहा है कि यह अपने पुराना मकान को तोड़कर छत्तदार पक्का मकान बनवा रहे हैं, उनके गांव के बड़ा बाबू पांडे, अभय कुमार पांडे,आदर्श पांडे संदीप कुमार पांडे सभी एक राय होकर हरबे हथियार से लैस होकरआए,और किए हुए सेंटरिंग के छोड़ और पटरा को उखाड़ कर फेंक दिया,छड़ और गिट्टी लेकर चले गए, विरोध करने पर उन पर,और उनके पुत्र पर गाली गलौज,मारपीट करते हुए जानलेवा हमला कर दिया।

India khabar
21

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap