Tranding
Sun, 14 Dec 2025 07:51 AM
राजनीति / Jun 27, 2024

केपीएम अस्पताल को पुरी क्षमता से चलने को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

कानपुर जिला कमेटी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के पदाधिकारी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन प्रेषित किया कहां की केपीएम सरकारी अस्पताल को पूरी क्षमता से चलाया जाए पार्टी के कार्यवाहक जिला सचिव गोविंद नारायण ने अपने बयान में कहा कि कानपुर के चार प्रमुख अस्पतालों में हाइलाइट उर्सुला काशीराम और केपीएम में से एक है जर्जर हालत होने की जानकारी हुई है इस अस्पताल में कानपुर शहर का बड़ा हिस्सा और उसके आसपास के जिलों में रहने वाले लोग रोग इलाज के लिए आते हैं इसके संचालन से हाईलाइट उर्सुला काशीराम जैसी सरकारी अस्पतालों में मरीजों बोज काम रहता है प्रातः 300 से 400 मरीज इस अस्पताल में इलाज करवाने आते हैं इसके अलावा अस्पताल में आऊट मैरिज छोटे-छोटे ऑपरेशन भी किए जाते हैं पार्टी ने बसपा सरकार के वक्त इस बेचे जाने के खिलाफ आंदोलन किया और सरकार को अपनी फैक्ट्री को वापस देने के लिए रोकने का काम किया। ज्ञापन के दौरान गोविंद नारायण, सीमा कटिहार मोहम्मद वसीम मकान विनोद पांडे अमित केसरवानी हरिशंकर अरविंद गुप्ता एडवोकेट जाफर आबिद एडवोकेट आनंद गौतम इत्यादि शामिल रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
86

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap