Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:27 PM
राजनीति / Feb 22, 2023

जदयू सदस्यताअभियान के अंतर्गत वार्ड नंबर 11 के जदयू के वार्ड अध्यक्ष बने चांद:--सहदेव पटेल

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के किशनबाग वार्ड नंबर 11 में नौशादअली उर्फ पप्पू के निवास स्थान पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसकीअध्यक्षता,बेतिया नगर निगम के पार्टी अध्यक्ष,सहदेव पटेल उर्फ भगत पटेल ने की,मंच का संचालन,जिला जदयू उपाध्यक्ष,विजय राउत ने की। बैठक के बाद अध्यक्ष ने वार्ड नंबर 11 के अध्यक्ष पद पर, अखलाकअहमद उर्फ चांद को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर जनतादल यूनाइटेड के रविभूषण पटेल,जदयू नेत्री,सुरैया सहाब,शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा, मोहन साह गोंड,विजय राउत, तूफैल अनुवर, इम्तियाज अहमद, आफताबआलम (वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद पुत्र) के अलावा जेडीयू के सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।अखलाक अहमद उर्फ चांद को वार्ड नंबर 11 के वार्डअध्यक्ष चुने जाने पर,जदयू कार्यकर्ताओं का बधाई एवन शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
79

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap