शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
शिक्षा के बिना हर चीज अधूरी : नारायण
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया,बिहार।
जिले के डोभी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत वारी के ग्राम भलुआ में शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी उपेंद्र मांझी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हम पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी उपस्थित होकर उपस्थित बच्चों को पाठ्य सामग्री भी वितरित किए।
उपस्थित अभिभावक व बच्चों को संबोधित करते हुए नारायण प्रसाद मांझी ने कहा शिक्षा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और शक्तिशाली चीज है जिसके माध्यम से आप दुनिया की हर चीज प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा हमें गर्व से सर उठाकर जीने का हौसला देता है शिक्षा से संस्कार आता है ,अच्छे बुरे का ज्ञान देता है और अपने अधिकार के प्रति जागृत करता है। बिना शिक्षा के दुनिया की हर चीज अधूरी है। इसलिए अपने बच्चों को शिक्षा रूपी दुनिया की सर्व शक्तिशाली भेंट दे ताकि समाज में सर उठाकर सम्मान के साथ जीये और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। मौके पर पार्टी के डोभी प्रखंड अध्यक्ष जोगेंद्र मांझी, रंजीत कुमार ,छोटू मांझी , बीरेंद्र मांझी, योगेंद्र मांझी, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।