शिक्षक पति का पत्नी से पैसा नहीं मिलने पर प्रताड़ित करने के आरोप में खानी पड़ी जेल की हवा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
इन दिनों शिक्षक पत्नी से पति के द्वारा पैसा नहीं मिलने पर प्रताड़ित करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, शिक्षक पत्नी के द्वाराअपने पति को प्रतिदिन पैसा नहीं देना महंगा पड़ रहा है,इसी क्रम में संवाददाता को पता चला है कि एक शिक्षक पति, मोहम्मद हसनैन को पत्नी को प्रताड़ित करने केआरोप में जेल की राह देखना पड़ा। अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी ने कांड के अभियुक्त शिक्षक पति,मोहम्मद हसनैन की जमानतआवेदन पर सुनवाई करने के बाद खारिज कर दिया शिक्षक पति प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय पखौली बगहा 2 में कार्यरत बताया गया है।अभियुक्त मोहम्मद हसनैन को अग्रिम जमानत मिली थी,जिसे सूचिका ने क्रिमिनल मिसलेनियस दायर कर उसे चुनौती दी थी। न्यायालय ने सूचीका के आवेदन को स्वीकृत करते हुए मोहम्मद हसनैन का बंध पत्र को खंडित कर दिया। सूचीका भी नरकटियागंज अंचल के एक स्कूल में शिक्षिका है।शिक्षिका का निकाह 16 साल की उम्र में रामनगर थाने के नारायणपुर निवासी,शिक्षका पति, मोहम्मद हसनैन के साथ हुई थी। निकाह के बाद पति का व्यवहार बदलने लगा,वह अपनी शिक्षिका पत्नी पर उसका पूरा वेतन दे देने के लिए दबाव बनाने लगा, इनकार करने पर शिक्षक पति उसे तलाक देने की धमकी देने लगा,इस पर बात नहीं बनी तो वह उसे प्रताड़ित करते हुए उसके साथ मारपीट भी करना शुरू कर दिया।पति की अत्याचार से तंगआकर शिक्षिका ने अपने पति के विरोध में शिकारपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके सुनवाई के उपरांत मोहम्मद हसनैन को दोषी पाते हुए जेल की हवा खानी पड़ी।