अनाया फातमा ने रखा पहला रोज़ा।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
खोखर टोला निवासी इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष नवेद आलम व फरहा दीबा की सात वर्षीय बेटी अनाया फातमा ने मंगलवार को अपना पहला रोजा रखा। अनाया फन एंड लर्न स्कूल में कक्षा दो की छात्रा हैं, साथ ही वह मकतब दीनियात में भी पढ़ती हैं। अनाया सुबह सहरी करने के बाद नमाज़ और कुरआन-ए-पाक की तिलावत में मशगूल हो गईं। दिनभर अल्लाह की इबादत की। अब्बू अम्मी ने हौसला बढ़ाया। शाम में इफ्तार करके अल्लाह का शुक्र अदा किया। घर वालों ने दुआओं और तोहफों से नवाजा।