Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:20 AM

जिलाधिकारी ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज विकास भवन का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम्य विकास अभिकरण, मनरेगा सेल, जिला विकास अधिकारी कार्यालय, सोशल सेक्टर कार्यालय, डीपीआरओ कार्यालय, ग्रामीण अभियंत्र विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, सहकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कक्षों और कार्यालयों को देखा। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण कार्यालय में अनुपयोगी अभिलेखों की मौजूदगी पर असंतोष व्यक्त करते हुए, नियमानुसार अनुपयोगी अभिलेखों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। एआर कोऑपरेटिव कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यूरिया की उपलब्धता की जानकारी ली। एआर कोऑपरेटिव ने बताया कि एक रैक यूरिया आज प्राप्त होगा, जिसका प्रेषण समितियों को तत्काल कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता लघु सिंचाई के कार्यालय के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कार्यालय की साफ-सफाई और व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की। जिलाधिकारी सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय में अभिलेखों को व्यवस्थित करने और साफ–सफाई को लेकर निर्देशित किया। उनके द्वारा जिला अर्थ व संख्या अधिकारी को निष्प्रयोज्य अभिलेखों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय को साफ–सुथरा व व्यवस्थित रखें। कार्यालयों में प्लास्टिक का उपयोग न करें और सुनिश्चित करें स्टाफ सहित कोई भी व्यक्ति कार्यालय को गंदा न करे। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों के कार्यालय साफ–सुथरे व व्यवस्थित हैं, उनको सम्मानित किया जाए। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस के संदर्भ में निर्देश दिया कि अधिकारी निस्तारण आख्या को अपलोड करने से पूर्व शिकायतकर्ता से बात अवश्य कर लें। यदि शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं है तो पुनः जांचोपरांत ही आख्या को अपलोड करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को ई–ऑफिस का संचालन प्रभावी तरीके से करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालय में निजी व्यक्तियों का हस्तक्षेप किसी सूरत में न रहे। यदि ऐसा पाया जाता है तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया, पीडी रामदरश चौधरी, एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी सहायक अभियंता लघु सिंचाई नवीन सहगल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
5

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap