बेतिया पुलिस ने 15 किलो गांजा सहित एक स्विफ्ट कार को किया जप्त, तस्कर फरार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
बेतिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके 15 किलो गांजा,एक स्विफ्ट कर को जप्त किया है। छापेमारी के दौरान तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।मामले में पुलिस ने कांड दर्ज करते हुए तुरंत कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक, अमरकेश डी ने संवाददाता को बताया कि 15 किलो गांजा,एक कार जप्त किया गया है। एसपी बेतिया ने बताया के गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर चार पहिया वाहन से साठी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के रास्ते सोमगढ़ गांव में गांजा लाने की फिराक में है। सूचना पर एसपी ने साठी थानाअध्यक्ष,धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कार्रवाई करने काआदेश दिया। एस पी के द्वारा गठित टीम सॉमगढ़ मालाही टोला सड़क के पास नाका लगाकर तस्कर का इंतजार करने लगी,इसी बीच पुलिस को सोमगढ़ मलाही टोला से परसौनी के रास्ते एक स्विफ्ट मारुति कर आती दिखाई दी,पुलिस गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो उस पर सवार दो लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए, मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस के सामने कार की तलाशी लेने पर गाड़ी के पिछले सीट पर हरे रंग की बोरी में रखे गए 15 किलो गांजा बरामद किया गया जिसे पुलिस जप्त कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।