Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:31 AM

परिवहन मंत्री ने शहीद पार्क चौक में किया ध्वजारोहण।

रिपोर्ट- धनंजय शर्मा

बलिया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शहर के शहीद पार्क चौक में महात्मा गांधी की प्रतिभा के सामने ध्वजारोहण किया । इसके बाद उन्होंने सेनानी राम विचार पांडे जी को अंग वस्त्र व मिष्ठान्न देकर सम्मानित किया। क्रांतिवीरों के शिलापट्ट पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया । 

 जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि काफी यातनाएं झेलने के बाद हम सबको यह आजादी मिली है ।इसलिए महान और विकसित भारत बनाने के साथ इस आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प हम सब संकल्प लें। स्वच्छता का पाठ पढ़ाते उन्होंने कहा कि अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें। अगर कहीं भ्रष्टाचार दिखे तो उसे रोकने की दिशा में पहल करें। इस प्रकार के छोटे-छोटे प्रयास से हम देश के विकास में अपना अहम योगदान दे सकते हैं ।उन्होंने आजादी की लड़ाई में बलिया के योगदान को भी सबसे साझा किया। शहीद पार्क चौक को और बेहतर बनाने और वहां ऑडिटोरियम बनाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया।

 कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकर ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर एकता ,अखंडता और सांप्रदायिक सद्भाव को बनाए रखना हम सब का कर्तव्य है । इससे देश विकास के पथ पर और तेजी से अग्रसर होगा ।

इस अवसर पर संकल्प संस्था के आशीष त्रिवेदी के नेतृत्व में रंग कर्मियों ने देशभक्ति पर आधारित शानदार गीत का गायन किया । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व गुलाब देवी बालिका महाविद्यालय की बालिकाओं ने भी अद्भुत देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रस्तुति दी ।

 कार्यक्रम में एसपी विक्रांत वीर, सीडीओ ओजस्वी राज, नगर पालिका अध्यक्ष संतलाल उर्फ मिठाई लाल सहित अन्य लोग मौजूद थे। संचालन साहित्यकार डॉ शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने किया।

Karunakar Ram Tripathi
33

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap