पुलिस कर्मियों के द्वारा वाहन जांच के क्रम में,दो युवक ने पुलिस को जड़ा थप्पड़।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिला पुलिस कप्तान,डॉक्टर, शौर्य सुमन के निर्देश के आलोक में,पुलिसकर्मियों ने वाहन जांच अभियान चलाया, इस वाहन जांच अभियान में दो युवकों ने पुलिस पर थप्पड़ जड़ दिया,इन युवकों का कहना है कि वाहन जांच के क्रम में,पुलिस गाली देने लगा, गाली देने से मना करने पर दोनों युवकों ने पुलिस पर थप्पड़ जड़ दिया,जबकि पुलिस का कहना है कि दोनों युवक एक बाइक पर बैठकर बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे,घटना का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो गया,संवाददाता को पता चला कि यह घटना शिकारपुर थाना के सामने घटी है। अपर थानाअध्यक्ष,मिथिलेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि गिरफ्तार युवाक् की पहचान नरकटियागंज के प्रकाश नगर मोहल्ला निवासी, तंजीमआलम और अफरोज आलम के रूप में की गई है, उन्होंने आगे बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश को लेकर दोपहर शिकारपुर थाना के सामने वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था, ड्यूटी पर तैनात शिकारपुर थाना के एस ई,अनिल कुमार और पुलिस बल वाहन जांच कर रहे थे। पुलिस वाहन जांच में इन दोनों युवकों को बाइक रोकने को कहा गया तो वह दोनों युवक आग बगुला हो गए,और गाली गलौज करने लगे,पुलिस ने गाली गलौज करने से मना किया और कहा कि गाड़ी साइड में लगाइए,तो दोनों युवकों ने पुलिस पर हाथ छोड़ दी,बाद में दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।अपर थानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि दोनों युवकों को सरकारी कार्य में बाधा डालने,ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने केआरोप में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।घटना का वीडियो सामने आने पर चर्चा का बाजार गर्म है।