होटल प्रबंधन संस्थान हाजीपुर में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन।
हाजीपुर (वैशाली) बिहार
होटल प्रबंधन संस्थान, हाजीपुर (पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन स्वायत्तशासी निकाय) में "हिन्दी पखवाड़ा" के दौरान संस्थान में कार्यरत अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।जिसमें संस्थान के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के विभागाध्यक्ष श्री सुमित चटर्जी एवं श्री कल्याण मुखर्जी ने संयुक्त रूप से किया।श्री सुमित चटर्जी ने सभी उपस्थित सदस्यों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि यहाँ देश के विभिन्न राज्यों से आये हुए विधार्थियों को शिक्षा दी जाती है जहाँ अनेको भाषाएँ बोली जाती हैं।उन्होंने बताया कि हिन्दी सभी भाषाओं की सहेली है इस लिए हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हुए विधार्थियों को अंग्रेजी सहित हिन्दी में भी शिक्षा दी जाती है।मुर्तजा कमाल (स० प्रशासनिक अधिकारी) ने बताया कि संस्थान में दिनांक 14 से 28 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।जिस दौरान कवि सम्मेलन, सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और आज कार्यालयीन हिंदी स्वरूप एवं प्रयोग विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें संस्थान के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया।कार्यक्रम में श्री सुमित चटर्जी,श्री कल्याण मुखर्जी,श्री नरेश कुमार,श्री अनूपम कुमार,श्री अमित कुमार,श्री संदीपन संकृत्यायन,मोहम्मद हलिम,श्री मुर्तजा कमाल,श्रीमती प्रतिमा सिन्हा,प्रकाश चन्द्रा, डॉक्टर जयति प्रभा सिन्हा,देवस्मिता दास, सौप्तिक नाथ,अंशुमन प्रभाकर,संजय कुमार, अभय,गौतम,सुश्री मुस्कान,उमाकांत सहित संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।