जीएमसीएच से जहरीली शराब से मृत व्यक्तियों की लाश को पुलिस ने किया गायब:--सांसद,संजय जयसवाल का आरोप।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय सांसद संजय जायसवाल ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि अस्पताल से मरीजों को दलाल तो इधर-उधर ले जाते हैं,यह तो सुना गया है,मगर स्थानीय अस्पताल से शराब पीकर मरे हुए मृतक के शाव को पुलिस उठाकर ले जाती है,यह बहुत हीआश्चर्यजनक बात है। इस बात का आरोप स्थानीय सांसद,संजय जायसवाल ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया है। इन्होंने संवाददाता से कहा कि रात बखरिया गांव में जिन दो लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई है,इस संबंध में तीन व्यक्तियों को रात में पुलिसअपने अधीन लेकर आई,और उनका इलाज करने के साथ ही उन सभी को गायब भी कर दिया गया। पूरे इलाके में पुलिस दहशत फैला रही है कि अगर कोई भी जहरीली शराब पिया है,बोलेगा तो उसके परिवार को जेल में भेज दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के शासन काल में राज्य में पुलिस जहरीली शराब बेचने का केवल धंधा करती है,बल्कि साथ ही शराब से हुई मौत को छुपा कर जहरीली शराब बेचने में वालों से उसका अलग से भी पैसावसूल करती है।यह बहुत ही गंभीरआरोप है,इसकी सत्यता विधिवत जांच होनी चाहिए। वैसे तो शराब बेचने, पीने,पिलाने का धंधा खुल्लम खुल्ला चल रहा है,पुलिस प्रशासन के लिए यह कामधेनु गाय बन गई है।पुलिस प्रशासन अगर चाह ले तो शराब बेचना,पीना,पिलाना, व्यापार करने की खबर सपना में भी नहीं सुन पाया जाएगा, इसके लिए पुलिस प्रशासन को दृढ़ संकल्प लेना होगा,साथ ही अपनी ईमानदारी को भी सामने लाना होगा।