टीकर परसौनी में ईद मिलादुन्नबी बड़े ही धूम धाम से मनाया गया
चौक बाजार महराजगंज,उत्तर प्रदेश
हर साल की तरह इस साल भी पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब का जन्म दिन शुक्रवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमे बड़े ही शांति और मोहब्बत के साथ जुलूस निकाला गया। देश में अमन और शांति की दुआ की गई। टीकर परसौनी के हिंदू-मुस्लिम मिलकर एकता की मिशाल देते हुए राह गिरों के लिए पानी और मीठाई का भी इंतज़ाम किया गया। चौक थानाध्यक्ष और उनकी टीम ने जुलूस का निरीक्षण किया तथा शांति पूर्वक जश्न मनाने को अपील भी की। इस अवसर पर परसौनी के ग्राम प्रधान अनिल जोशी परसौनी मदरसा के प्रधानाचार्य मोहम्मद तजम्मुल हुसैन, ग्रीन माउंट एकेडमी के प्रबंधक एवं बीडीसी मो० जियाउलहक समाज सेवी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी एपीओ नजमुद्दीन वारिस, इज़हार, मुर्तुजा, मुज़फ़्फ़र, अजहरुद्दीन,, टीकर के निवासी, अर्जेश सिंह,खुशबुद्दीन सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे।