Tranding
Sun, 14 Dec 2025 06:02 AM

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, मरीज को मिली मुफ्त दवाइयां।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, मरीज ने कराई दांतों की मुफ्त में जांच कानपुर स्थित डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ में रॉयल डेंटल एंड स्किन केयर की ओर से शिविर लगाकर मरीज को लाभ पहुंचाने का कार्य किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक नसीम सोलंकी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया! वहीं शांतिराज मेडिकल एंड हेल्थ केयर की तरफ से डॉ शाश्वत मिश्रा ने विधायक नसीम सोलंकी को स्वास्थ देखा, सुबह से ही मरीजों की भीड़ निकल पड़ी मरीज को मुफ्त में दवाइयां! फैसल जमाल मेडिसिन विभाग ने बताया कि सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज कराया गया हृदय से संबंधित जांच,फ्री कराई गई! नारायणा डायग्नोस्टिक की तरफ से मो. अदनान ने (शुगर, यूरीक, हीमोग्लोबिन की फ्री ब्लड चेकअप किया!इस अवसर पर डॉ मोहम्मद असील डॉ शाश्वत मिश्रा, डॉ विष्णु देव तिवारी डॉक्टर आईफा अन्वर, शमशेर सिंह पाल, आमिर खुर्शीद, अपनी आंखों की जांच के लिए सभी मरीजों का उपचार किया तथा 150 मरीज़ आँखों के देखे लोगों की पास की नजर कमजोर निकली मोबाइल के प्रयोग को कम करने की हिदायत दी गई, वहीं बदलते मौसम के कारण साँस फूलने के मरीज 200 देखे गए, जबकि छोटे बचों मैं दांत की समस्या ज्यादा उत्पन हो रही उनको डॉ असील ने बताया बचों को ब्रश जरूर कराए.. कार्यक्रम में आसिफ जमाल, हाजी इर्शाद आलम, मोहम्मद फारुक खान, खुसबु, सीलु मासी,मो आदिल आदि लोग रहे।


Jr. Seraj Ahmad Quraishi
138

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap