Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:32 AM

जीएमसीएच में मोटर जलने पर पानी के लिए मचा हंगामा, भटकते रहे रोगी के परिजन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

जिले का सबसे बड़ाअस्पताल कहलाने वालाआज अपने विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है,इन दिनों सी ब्लॉक के ऊपर वाले ताले पर बिजली का मोटर खराब होने के कारण पानी की आपूर्ति बंद है,जिससे रोगियों और उनके परिजनों को पीनी के लिए तरसना पड़ रहा है,इतना ही नहीं, शौचालय,मूत्रालय,स्नानघर में भी पानी नहीं है,जिससे रोगी और उनके परिजन खाली बोतल लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं,बहुत रोगी के परिजनों ने संवाददाता को बताया कि इस अस्पताल की पानी,बिजली, एवं अन्य साधनों की बहुत भारी कमी हमेशा रहती है, यहां तो कभी-कभी एक्स-रे मशीन,जांच घर,नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टर भी नदारद रहते हैं, जिससे रोगियों को जटिल समस्याओं का सामना करना पड़ता है।अस्पताल प्रबंधक, शाहनवाज हुसैन ने संवाददाता को बताया कि सी ब्लॉक में पानी आपूर्ति करने वाला मोटर जल गया है,नया मोटर आ गया,इसको लगा दिया जाएगा, पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। अस्पताल प्रबंधक, शाहनवाज हुसैन ने बताया कि अभी इसी ब्लॉक के पांचवें मंजिल पर सभी वार्ड का काम हो रहा है,अस्पताल के भवन निर्माण का कार्य होने के कारण ऐसी परिस्थिति बन गई है,जैसे ही भवन निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा,सभी वार्ड अपने-अपने जगह पर शिफ्ट कर दिए जाएंगे।

स्थानीय लोगों,रोगियों,उनके परिजनों ने संवाददाता को बताया कि जिस तरह से सरकार की प्लानिंग के तहत ई इतना बड़ा अस्पताल बनाया जा रहा है,मगर इसका देखभाल,निगरानी,व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है।अस्पताल प्रशासन इन सभी कमियों को देखते हुए भी मूकदर्शक बना रहता है,कोई सही कदम उठाने की और ध्यान भी नहीं देता है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
44

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap