सामूहिक बौद्ध धमर्म वैवाहिक समारोह का अंतिम परिचय सम्मेलन का आयोजन।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
भारतीय दलित पैंथर कार्यालय मेकरोबट गंज में बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर 22 मई 2024 को मोती झील लान 3 नंबर में होने वाले 17 वे सर्वजतीय सामूहिक बौद्ध धमर्म वैवाहिक का अंतिम परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया इसमें अभी तक साथ जोड़े तय हुए जिनका विवाह 22 मई 2024 को होना सुनिश्चित हुआ है वैवाहिक समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामू जैसवाल नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर संस्था की अध्यक्ष सुनीता सचिव धनीराम पैंथर के द्वारा व वर वधु को वस्त्र वितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामू जैसवाल नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर ने सभी व वधुओं को वस्त्र वितरण किया और अपने संबोधन में कहा कि 22 में 2024 को मोती झील में सभी जोड़ों का भव्य वैवाहिक समारोह का आयोजन किया जाएगा सभी वर पक्ष, कन्या पक्ष एवं सभी मेहमानों के लिए भोजन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है वर वधुओं को उपहार आदि की व्यवस्था की जाएगी जिसमें लगभग 10000 आदमी शामिल होंगे!