मिसाइल मैन' का किया सम्मान- विनय कोरी
हफीज खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
समाजवादी पार्टी कार्यालय कानपुर ग्रामीण नवीन मार्केट मे विख्यात भारत के महान वैज्ञानिक, पूर्व राष्ट्रपति 'भारत रत्न' डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती मनाई गई कार्यक्रम की अध्य्क्षता मगन सिंह भदौरिया ने की कार्यक्रम मे बिल्हौर विधानसभा के प्रमुख दावेदार विनय कोरी, नसीम राजा, अनिल सोनकर, सोमेन्द्र शर्मा, हीरेंद्र सिंह सेंगर, रज्जन पासवान,सौरभ सिंह, हरी प्रकाश कुशवाहा, रहे कार्यक्रम का संचालन हरी प्रकाश कुशवाहा ने किया मगन सिंह ने कहाँ की डा अब्दुल कलम जी देश के राष्ट्रपति रहे है हमेशा उनसे सीख लेनी चाहिए, विनय कोरी ने कहा की एक गरीब परिवार मे पैदा हुए गरीबी मे पढ़े डॉ अब्दुल कलम जी हमेशा याद किये जायेगे मेशईल मेन नाम से जाने जाने वाले कलाम साहब राष्ट्रपति तक का सफर तय किया जबकि उनके पास उनकी कोई संपत्ति नही थी ऐसे महान व्यक्ति बहुत कम ही पैदा होते है!