अपराधी को पकड़ने गए पुलिस पर हमला, हाथ टूटा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
विभिन्न कांडों में फरार चल रहे अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस पर अपराधी व उसके परिवारजनों ने हमला बोल दिया,जिससे एक पुलिस जवान का हाथ टूट गया,मगर बहादुरी दिखाते हुए उसने अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि शिकारपुर थाना क्षेत्र के चेगौना गांव की है,वही गिरफ्तारआरोपी की पहचान से चेगौना निवासी,छोटन दीक्षित के रूप में की गई है।
थानाअध्यक्ष,अवनीश कुमार ने संवाददाता को बताया कि छोटन दीक्षित पर शिकारपुर थाने में आधा दर्जन कांड पूर्व से दर्ज है,मारपीट के एक मामले में वह बहुत दिनों से फरार चल रहा था,एसआई, अमित कुमार पुलिस बल के साथ उसे पकड़ने गए तो छोटन दीक्षित, उसके घर वाले पुलिस पर हमला कर दिया, मारपीट कर एसआई अमित कुमार का एक हाथ तोड़ दिया एसआई के बयान पर पुलिस पर जानलेवा हमला करना, सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न के आरोप में छोटन दीक्षित, उसके भाई सहित परिवारजनों पर प्रार्थमिकि दर्ज की गई है।